पेंशन सत्यापन के दौरान मृतक दर्शाकर अपात्र की गई निराश्रित महिला मिली जीवित,जांच में खुलासा

मामले में हुई शिकायत पर डीडीओ ने की जांच,दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीडीओ को भेजा पत्र

 

गोण्डा। जिले के विकास खण्ड कटरा बाजार क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में पेंशन लाभार्थी के सत्यापन के दौरान निराश्रित पेंशनभोगी महिला को मृतक बताकर उसकी पेंशन रोकने की शिकायत की जांच में महिला जीवित पाई गई। मामले में शिकायत कर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि जांच करने गए कर्मचारियों ने उनसे एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी और रुपए ना देने पर उसकी मां को मृतक दिखा दिया गया। मामले में जिलाधिकारी की ओर से जिला विकास अधिकारी को सौंपी गई जांच के पश्चात जांच अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव द्वारा दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
प्रकरण विकास खण्ड कटरा बाजार के छपरतल्ला ग्राम से जुड़ा है,यहां की निवासिनी मिथिलेश को निराश्रित महिला पेंशन मिल रही थी। वर्ष 2022 से महिला की पेंशन आनी बंद हो गई। इस संबंध में महिला के पुत्र अंजनी नंदन मिश्र ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पेंशन सत्यापन के दौरान पंचायत सहायक ने उसकी जीवित मां को मृतक दिखा दिया था। वहीं शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि जांच करने गए कर्मचारियों ने उनसे एक हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी और रुपए ना देने पर उसकी मां को मृतक दिखा दिया गया। मामले में जिलाधिकारी की ओर से जिला विकास अधिकारी सुशील कमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई थी। जिला विकास अधिकारी के जांच के दौरान उन्हें महिला जीवित मिली। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि पंचायत सहायक की रिपोर्ट पर तत्कालीन सचिव की ओर से भी मृतक होने के चलते अपात्र होने की सूचना विभाग को प्रेषित कर दी गई,जिससे पेंशन रोक दी गई है। इस संबंध में दोषी पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार को पत्र भेजा गया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार से जानकारी करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

Back to top button