बेलहर कला क्षेत्र में मनरेगा एप पर फर्जी फोटो अपलोड करने पर बीडीओ को नोटिस

बेलहर कला क्षेत्र में मनरेगा एप पर फर्जी फोटो अपलोड करने पर बीडीओ को नोटिस

उप्र संतकबीरनगर विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत जंगल बेलहर के ग्राम पिपरी रोड से राजा राम के घर तक खड़ंजा पटरी निर्माण कार्य पर लगे श्रमिकों के सापेक्ष मस्टर रोल में अधिक नाम अंकित कर दिया गया। इतना ही नहीं कराए जा रहे कार्यों से संबंधित एनएमएमएस एप पर फर्जी फोटो अपलोड कर दिया गया। इस मामले में आयुक्त कार्यालय ग्राम्य विकास की ओर 14 अक्तूबर को बीडीओ श्वेता वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। बीडीओ से एक सप्ताह के भीतर ई मेल के जरिए जवाब मांगा गया है। निर्धारित समय में जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस संबंध में आयुक्त कार्यालय ग्राम्य विकास विभाग ने डीसी मनरेगा से जांच कर आंख्या दिए जाने का निर्देश दिया था।

डीसी मनरेगा प्रभात कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण में पाया कि कार्य के सापेक्ष 10 मस्टर रोल सृजित किए गए गए हैं ग्राम रोजगार सेवक द्वारा दो सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक दस मस्टर रोलों के सापेक्ष प्रत्येक दिन 97-97 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई है। साथ ही ग्राम रोजगार सेवक द्वारा एक ही फोटो को कूटरचित, फर्जी तरीके से एनएमएमएस पर अपलोड कर 3,69,500 रुपये की धनराशि के गबन का प्रयास किया गया है। डीसी मनरेगा के निरीक्षण में कार्य प्राविधानित विशिष्टियों के अनुरूप नहीं पाए जाने, कार्यों की तकनीकी स्वीकृति संबंधी अभिलेख पत्रावली में उपलब्ध नहीं होने एवं मस्टर रोल में महिला श्रमिकों के नाम अंकित होने के बावजूद कार्य पर एक भी महिला श्रमिक नहीं पाए जाने के संबंध में अवगत कराया है। उक्त से स्पष्ट है कि जंगल बेलहर में कराए जा रहे कार्यों से संबंधित एनएमएमएस एप पर अपलोड की गई फोटो पूर्णत फर्जी है। आयुक्त कार्यालय ग्राम्य विकास विभाग से 17 जून 2022 को मनरेगा कार्यों पर लगे श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ग्राम स्तर पर महिला मेट, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव को उत्तरदायी बनाया गया है ।

Back to top button