Good News: दूध में 10 सेकेंड में देगी आठ प्रकार के मिलावट की जानकारी आईआईटी कानपुर ने तैयार किया पेपर किट
Good News: दूध में 10 सेकेंड में देगी आठ प्रकार के मिलावट की जानकारी आईआईटी कानपुर ने तैयार किया पेपर किट
स्टार्टअप इंक्यूबेटर प्रदीप द्विवेदी ने आईआईटी की लैब में मिल्क टेस्टिंग पेपर किट तैयार की है। किट में डीआरडीओ की मदद ली गई है। किट की मदद से दूध में मौजूद यूरिया, डिरटरजेंट स्टार्च, बोरिक एसिड, साबुन बैक्टीरिया समेत अन्य मिलावट का पता आसानी से चलेगा। किट में अगल अलग रंग के पेपर हैं। अच्छे दूध और मिलावटी दूध के लिए अलग अलग पेपर हैं। किट के मध्य में एक बूंद दूध डालने पर 10 सेकेंड में रंग में बदलेगा। बदलाव के रंग से मिलावट का पता चल सकेगा।
99 रुपये में किट 40 बार करे दूध की जांच
मिल्क टेस्टिंग किट बेहद कम दामों में मिलेगी। प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि यह 99 रुपये के पैक में पांच किट हैं। यानी 99 रुपये में 40 बार दूध की जांच होगी। बड़ी बड़ी कंपनियां,दुकानदार जो किसानों से दूध लेती हैं, उनके लिए भी यह किट लाभकारी है। कंपनियों को यह किट मात्र एक रुपये में मिलेगी। एक किट एक बार ही इस्तेमाल की जा सकेगी।