गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के कारण 18 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, 34 ट्रेनें निरस्त

 

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर
स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग
परिवर्तन, निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत है।
मार्ग परिवर्तन-
1. दरभंगा से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग
सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
2. नई दिल्ली से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग
गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
3. नई दिल्ली से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग
गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
4. बरौनी से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-
देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई
जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
5. जयनगर से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-
देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई
जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मैरवा, भाटपार रानी, भटनी एवं देवरिया सदर
स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
6. लखनऊ जं. से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15024 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते

चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चौरी चौरा, गौरी बाजार, देवरिया सदर,
भटनी एवं भाटपार रानी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
7. डिब्रुगढ़ से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-
देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई
जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
8. लालगढ़ से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर
कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई
जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
9. दरभंगा से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
10. गोमती नगर से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05741 गोमती नगर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी
निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-
सीवान के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर
नहीं रहेगा।
11. बरौनी से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग सीवान-
देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई
जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
12. कटिहार से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05738 कटिहार-गोमती नगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग
सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
13. गोमती नगर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05737 गोमती नगर-कटिहार विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग
गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
14. पूर्णिया कोर्ट से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मैरवा, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर
नहीं रहेगा।
15. छपरा से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं
रहेगा।
16. न्यू जलपाईगुड़ी से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित
मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
17. उदयपुर सिटी से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग
गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते
चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर एवं भटनी स्टेशनों पर नहीं
रहेगा।
18. सहरसा से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 04526 सरहिंद-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर
कैंट-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलाई
जायेगी।
निरस्तीकरण-
1. छपरा से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2. नौतनवा से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3. बनारस से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
4. गोरखपुर से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

5. वाराणसी सिटी से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
निरस्त रहेगी।
6. गोरखपुर से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त
रहेगी।
7. गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
8. वाराणसी सिटी से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त
रहेगी।
9. छपरा से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।
10. गोरखपुर से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी
निरस्त रहेगी।
11. गोरखपुर कैंट से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05142 गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष
गाड़ी निरस्त रहेगी।
12. सीवान से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05141 सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।
13. भटनी से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी
निरस्त रहेगी।
14. अयोध्या धाम जं. से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
15. लालकुआँ से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
16. वाराणसी सिटी से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआँ विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।
17. गोरखपुर से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
18. पाटलिपुत्र से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
19. छपरा कचहरी से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त
रहेगी।
20. गोमती नगर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त
रहेगी।
21. गोरखपुर कैंट से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05096 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
22. नरकटियागंज से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
23. बढ़नी से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05040 बढ़नी-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी
निरस्त रहेगी।
24. नरकटियागंज से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05039 नरकटियागंज-बढ़नी अनारक्षित विशेष
गाड़ी निरस्त रहेगी।
25. गोरखपुर कैंट से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05450 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
26. नरकटियागंज से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
27. गोरखपुर कैंट से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05498 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
28. नरकटियागंज से 19 एवं 20 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट अनारक्षित
विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
29. गोरखपुर कैंट से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05036 गोरखपुर कैंट-सीवान अनारक्षित विशेष
गाड़ी निरस्त रहेगी।
30. सीवान से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05035 सीवान-गोरखपुर कैंट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।

31. थावे से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05189 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।
32. कप्तानगंज से 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05190 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी
निरस्त रहेगी।
33. गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।
34. गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त
रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
1. गोरखपुर से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर
भटनी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा गोरखपुर-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
2. गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान
पर भटनी स्टेशन से चलाई जायेगी तथा गोरखपुर-भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।
3. वाराणसी सिटी से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस वाराणसी
सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
4. गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा गोरखपुर-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
5. गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर
मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा गोरखपुर-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
1. अहमदाबाद से 17 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान
पर भटनी स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी तथा भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
2. बान्द्रा टर्मिनस से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के
स्थान पर भटनी स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी तथा भटनी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
3. लखनऊ जं. से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी
सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी तथा गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
4. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर
एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी तथा मऊ-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
5. दादर से 17 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ
स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी तथा मऊ-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
स्थगित ठहराव-
1. 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
2. 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
3. 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा पर स्टेशन
ठहराव नहीं रहेगा।
4. 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन
पर ठहराव नहीं रहेगा।
5. 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
6. 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
7. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।

8. 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
9. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
10. 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन
पर ठहराव नहीं रहेगा।
11. 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
12. 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
13. 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
14. 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को चौरी चौरा स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
15. 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
16. 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
17. 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर
ठहराव नहीं रहेगा।
18. 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
19. 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
20. 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
21. 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
22. 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का 18 एवं 19 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।
23. 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का 18 नवम्बर, 2024 को गौरी बाजार स्टेशन पर ठहराव नहीं
रहेगा।

Back to top button