Basti News: फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Basti News: फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

उप्र बस्ती जिले में फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्री स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुभारंभ सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के चेयरमैन नंदलाल अग्रवाल, प्रिंसिपल सुभाष जोशी, एकेडमिक मैनेजर प्रियंका चौबे, और डायरेक्टर रश्मि अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के चित्र का माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम शुरूआत छात्रा आध्या सेन ने वेलकम स्पीच और छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथियों को सलामी दिया।
डायरेक्टर रश्मि अग्रवाल ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चें अपने शरीर और दिमाग को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं।
कार्यक्रम में टॉडलर और नर्सरी के बच्चों के रिबन डांस से दर्शकों का मन मोह लिया। टेबल टेनिस-कॉटन बॉल गेम,इक्वेस्ट्रियन, जैवलिन थ्रो,हर्डल रेस,पीपी-1, योगा डांस, ट्रायथलॉन रे,फुटबॉल रिले रेस, बॉक्सिंग रेस ,ओलंपिक रिंग्स रिले में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का समापन प्रज्ञा पांडे के नेतृत्व में हुआ, जिसके बाद पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण हुआ।
कार्यक्रम में याना, आध्या, अद्वित, प्रज्ञा, संताना, अथर्व, गर्गी, अयांश, शिवालिक, अव्युक्त, अभिजीत और तृषा जैसे बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीता।
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
hdrForward: 0; algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 32;

Back to top button