Basti News: कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र में नियम विरुद्ध भुगतान करने पर सचिव सस्पेंड

Basti News: कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र में नियम विरुद्ध भुगतान करने पर सचिव सस्पेंड

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र के सचिव की ओर से अपने चहेते पर लाखों रुपये भुगतान करने के मामले में विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया दोषी मिलीं।

सचिव सोनम श्रीवास्तव को ब्लॉक मुख्यालय पर सम्बद्ध करते हुए कार्रवाई के लिए डीडीओ सीतापुर को रिपोर्ट भेजा गया था। उक्त मामले में डीडीओ ने सचिव को बस्ती से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर निलम्बित कर दिया है।

डीडीओ बस्ती अजय कुमार सिंह ने बताया कि सचिव पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीतापुर भेजी गई, जिसे निलम्बित कर दिया गया है।

कप्तानगंज विकासखंड के गोपियापार गांव के प्रधान अश्वनी यादव सहित अन्य तीन प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी कप्तानगंज सहित जिम्मेदारों को शिकायती-पत्र दिया था। आरोप था कि सचिव द्वारा अपने चहेते फर्म पर नियम विरुद्ध तरीके से लाखों रुपये का भुगतान कर दिया है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने जांच कराई तो आरोप की पुष्टि हुई। मामला सुर्खियों में आने के बाद डीपीआरओ ने भी मामले की जांच के लिए एडीपीआरओ को नामित किया। सचिव पर लगे आरोप की पुष्टि हुई तो डीडीओ ने आरोपी सचिव सोनम श्रीवास्तव को ग्राम पंचायतों से हटा कर ब्लॉक मुख्यालय कप्तानगंज पर सम्बद्ध करने का आदेश जारी कर दिया।

दूसरी ओर डीडीओ बस्ती की ओर से सीडीओ को कार्रवाई रिपोर्ट भेजी गई। बताया जाता है कि आरोपी सचिव की तैनाती सीतापुर जिले में थी, लेकिन उसने बस्ती में संबद्ध करा लिया था। सीतापुर में तैनाती होने के कारण रिपोर्ट सीतापुर भेजी गई, जिसे निलम्बित कर दिया गया है।

Back to top button