Basti News: किशोरी से दुष्कर्म चार साल से ब्लैकमेल करने के आरोप नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Basti News: किशोरी से दुष्कर्म चार साल से ब्लैकमेल करने के आरोप नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में लालगंज पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अश्लील फोटो की मदद से आरोपी युवक चार साल तक उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। परिवार के लोगों ने जब शिकायत थाने पर की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में आरोपी समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर में शिकायतकर्ता युवती ने बताया है कि वर्तमान में उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोप है कि जब वह 16 साल की थी। तब आरोपी अरुण उसके संपर्क में आया। उसने बहला-फुसलाकर शादी करने का झांसा दिया। इसका फायदा उठाकर उसने अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह मुझे यह कहकर ब्लैकमेल करने लगा कि मेरे पास तुम्हारी अश्लील फोटो है। अगर तुम मेरा कहना नहीं मानोगी तो इस फोटो को वायरल कर दूंगा। पीड़िता के मुताबिक यह सिलसिला करीब चार साल तक चलता रहा। आरोप है कि गत सात अक्तूबर की रात करीब दस बजे आरोपी अरुण ने अपने घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है यह भी है कि आरोपी ने गर्भपात भी कराया था।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अरुण समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Back to top button