नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 29 को माकपा का हल्लाबोल
विपक्ष को बोर्ड मीटिंग में बोलने का मौका नहीं दिया जाता , मेयर किसी बात का सही जबाव नहीं देते
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ माकपा हल्लाबोल के मूड में आ गई है। दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम ने सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 29 नवंबर को धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया। आज दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम के संयोजक जीवेश सरकार और अन्य नेताओं ने सिलीगुड़ी के अनिल विश्वास भवन में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान दार्जिलिंग जिला सीपीआईएम के सचिव समन पाठक और 45 नंबर वार्ड के पार्षद मुंशी नुरुल इस्लाम मौजूद थे। इस संबंध में जीवेश सरकार ने कहा कि पानी की समस्या रोजमर्रा की समस्या बन गई है। नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। जब विपक्ष ने इन मुद्दों को बोर्ड की बैठक में उठाया तो उन्हें डरा-धमका कर चुप करा दिया गया। मेयर गौतम देव कोई जवाब नहीं दे पाये। इसको लेकर लगातार वार्डो से पार्टी को शिकायतें मिल रही है। शिकायतों पर विचार करने के बाद 29 नवंबर को अनिल विश्वास भवन से एक रैली निकाली जाएगी। रैली नगर निगम के सामने एक समावेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के बाहर एक विरोध सभा भी आयोजित की जाएगी।