नकली नमक की 934 बोरी की खेप बरामद,तीन लोगों पर मुकदमा

टाटा नमक के नकली पैकेट का हो रहा था अवैध कारोबार

 

व्यापारियों के द्वारा नकली नमक की सप्लाई देकर लोगों के सेहत के साथ किया जा रहा था खिलवाड़

गोंडा। जिले में कंपनी ने टाटा नमक का नकली खेप बरामद कर तीन कारोबारियों के विरूद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर नकली नमक का नमूना सील किया है। स्थानीय व्यापारियों के द्वारा क्षेत्र में नकली नमक की सप्लाई देकर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक टाटा नामक कंपनी के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर धानेपुर थाना क्षेत्र में टाटा नमक के ब्रांड के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले तीन व्यापारियों के यहां से भारी मात्रा में नकली नमक, रैपर,आदि बरामद करके सील किया है। मामले में टाटा कंपनी के तरफ से चंडीगढ़ से आए हुए अधिकारी अमित कुमार झा पुत्र शंभुनाथ ने धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि टाटा नमक के ब्रांड का दुरुपयोग करते हुए क्षेत्र में लंबे समय से टाटा के नकली ब्रांड के नमक का सप्लाई किया जाता था। जिससे दुकानदार और सप्लायर दोनों मिलकर मलाई काटते थे।

घर में चलती थी फैक्ट्री: बता दें कि छापेमारी टीम ने तीनों कारोबारी के यहां भारी मात्रा में टाटा नमक के पैकेट का रैपर, लूज नमक आदि बरामद किया है। बताया जाता है कि नकली नमक कारोबारी लूज नमक लाकर पैकेट में भरकर मार्केट में बेंच देते थे। गजब की बात यह थी कि नमक के पैकेट बिल्कुल ओरिजिनल नमक के पैकेट के जैसे दिखाई पड़ते हैं। जिसे विशेषज्ञों के अतिरिक्त सामान्य उपभोक्ता को समझना या पहचान पाना आसान नहीं होगा।

सेहत के साथ खिलवाड़ः लोगों का कहना है कि नकली नमक का दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सप्लाई देकर कारोबारी के द्वारा लोगों के सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था। टाटा कंपनी के नमक में पाए जाने वाले घटक नकली टाटा कंपनी के नमक से बिल्कुल मेल नहीं खाएंगे। ऐसे में लगातार इसके सेवन से स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देखने को मिलता।

मौके से बरामदः छापेमारी टीम ने 17 बोरी में 934 पैकेट नकली टाटा नमक, 50 किलो नकली लूज नमक, एक बोरी पैकिंग करने के लिए रखे गए खाली रैपर बरामद किया है। मामले में धानेपुर थाने में थाना क्षेत्र के गोरथनिया मुजेहना के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद यादव पुत्र स्वर्गीय प्रहलाद यादव, मुजेहना के रहने वाले अमर किराना स्टोर संचालक पवन कसौंधन पुत्र परमात्मा प्रसाद और मुजेहना में संचालित परचून की दुकान वर्मा किराना स्टोर के संचालक बलराम वर्मा के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट अधिनियम धारा 63/65 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस संबंध में धानेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कंपनी ने क्षेत्र के तीन लोगों के यहां नकली टाटा नमक मिलने के उपरांत शिकायती पत्र दिया है,जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Back to top button