Basti News: बीडीओ बहादुरपुर ने एसपी से जानमाल के सुरक्षा की लगाई गुहार

Basti News: बीडीओ बहादुरपुर ने एसपी से जानमाल के सुरक्षा की लगाई गुहार

उप्र बस्ती जिले में बीडीओ बहादुरपुर गणेशदत्त शुक्ल ने एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने ब्लॉक के एक तथाकथित जनप्रतिनिधि और उनके सहयोगियों पर विकास भवन गेट पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। यह भी आरोप है कि पूर्व में ब्लॉक कार्यालय स्थित बीडीओ चैंबर में असलहा सटाकर जानमाल की धमकी दी थी। एसपी ने प्रार्थना-पत्र को जांच के लिए कोतवाली पुलिस को दी है।

एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में बीडीओ ने कहा कि वे दो दिसंबर को मनरेगा की बैठक में भाग लेने के लिए विकास भवन आ रहे थे। विकास भवन गेट पर एक युवक अपने चार साथियों के साथ मुझे अपशब्द कहे। मीटिंग से लौटते वक्त युवक अपने 10 साथियों के साथ अभद्रता की और हाथापाई का प्रयास किया। बहादुरपुर के अन्य प्रधानों के सहयोग से अपनी गाड़ी में बैठकर निकल सका। तीन दिसंबर को ब्लॉक जा रहा था तो पता चला कि रास्ते में मुझे मारने-पीटने के लिए लोग बैठे हुए हैं और मैं ब्लॉक नहीं जा सका।

बीडीओ ने यह भी बताया कि 16 अक्तूबर 2024 को भी उनके साथ उस समय अभद्रता की गई, जब वे अपने चैंबर में बैठे थे। आरोपी युवक अपने तीन साथियों संग आया। वहां बैठे लोगों को चैंबर से बाहर निकाल दिया। मेरा निजी और सीयूजी नंबर फोन लेकर मनरेगा की आईडी व पासवर्ड मांगने लगे। मेरे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान परियोजना निदेशक का फोन आने पर असलहा दिखाकर केवल काम की बात करने की हिदायत दी। बीडीओ ने एसपी से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि उन्हें अपने पदीय दायित्व का पालन करने में कठिनाई आ रही है।

Back to top button