बस्ती जिले में स्थापित होंगे आठ ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन

बस्ती जिले में स्थापित होंगे आठ ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन

उप्र बस्ती जिले के चारो तहसीलों में ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन स्थापित होगा। प्रत्येक तहसील में दो-दो वेदर स्टेशन स्थापित होंगे। सौ वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी। जमीन को उपलब्ध कराने के लिए एडीएम ने चारो तहसील के एसडीएम को निर्देशित किया है।
एडीएम कमलेश चंद्र ने कहा है कि राज्य सरकार ने आपदाओं से होने वाली जनहानि व अन्य नुकसान को कम करने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि से मौसम पूर्व चेतावनी तंत्र स्थापित करने के तहत एडब्लूएस लगाने को कहा है। आटोमैटिक वेदर स्टेशन के लिए जमीन को उपलब्ध कराया जाना है। इस कार्य के लिए 10 गुणा 10 वर्ग मीटर के दो स्थलों का चयन करना है। इन दोनों स्थलों को चिन्हित करते हुए अक्षांश व देशांतर की सूचना राहत आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। वेदर स्टेशन बन जाने से किसानो को हर 30 मिनट की मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी। यह उपकरण सौर ऊर्जा संचालित होगा। यह मौसम के सभी पैरामीटर को डाटा सेंसर से रिकार्ड कर डाटा लॉगर में स्टोर करेगा। आटोमेटिक वेदर स्टेशन सेटेलाइट से जुड़ा होगा, जो यहां से मौसम केंद्र मुख्यालय को डाटा भेजेगा। डाटालॉगर में डाटा संग्रहण रहेगा। यह डाटा आवश्यकतानुसार संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जाएगा। ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन से किसानों को मौसम में होने वाले परिवर्तन की जानकारी समय से मिलेगी

Back to top button