बलरामपुर में तीन नगर निकायों पर भाजपा तथा दो पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा

बलरामपुर में तीन नगर निकायों पर भाजपा तथा दो पर निर्दलीय प्रत्याशियों का कब्जा

बलरामपुर नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू 7588 मतों से जीते
धीरेंद्र प्रताप सिंह को मिले 16955 मत
धीरू सिंह ने बसपा प्रत्याशी शाबान अली को किया पराजित
शाबान अली को मिले 9367 मत जबकि
तीसरे स्थान पर रही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन इशरत जमाल को मिले 9120 मत

उतरौला नगर पालिका परिषद से बीजेपी प्रत्याशी सविता हुई विजयी
सविता ने सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी मलिक एजाज अहमद को 305 मतों से किया पराजित
सविता को मिले 7634 मत जबकि एजाज अहमद को मिले 7329 मत

नगर पंचायत पचपेड़वा में भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार 2557 मतों से हुए विजयी
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मेराज अहमद को किया पराजित
रवि कुमार को मिले 4399 मत जबकि मेराज अहमद को मिला 1842

नगर पंचायत तुलसीपुर से निर्दलीय प्रत्याशी कहकशा 3865 मतों से हुई विजयी
भाजपा प्रत्याशी रंजना गुप्ता को किया पराजित
कहकशा को मिला 7960 मत जबकि रंजना गुप्ता को मिले 4095 मत

नवसृजित नगर पंचायत गैसड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी प्रिंस 162 मतों से हुए विजयी
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कमरुद्दीन को किया पराजित
भाजपा प्रत्याशी मदनलाल रहे तीसरे स्थान पर
निर्दल प्रत्याशी प्रिंस को मिले 1983 मत, द्वितीय स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी कमरुद्दीन को मिले 1821 मत, जबकि भाजपा प्रत्याशी मदनलाल को मिले 1646 मत

Back to top button