Basti News: गांधीनगर की सड़क होंगी चौड़ी, जाम से मिलेगा छुटकारा, भेजा प्रस्ताव
Basti News: गांधीनगर की सड़क होंगी चौड़ी, जाम से मिलेगा छुटकारा, भेजा प्रस्ताव

अमहट पुराने पुल से कम्पनी बाग, गांधी नगर, रोडवेज, जिला अस्पताल चौराहा होते हुए मुख्य मार्ग कांटे पर संतकबीरनगर की सीमा से मिलता है। इसकी लंबाई लगभग 26.2 किलोमीटर है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण शास्त्री चौराहा, कम्पनी बाग चौराहा, रोडवेज तिराहा, अस्पताल चौराहे पर अक्सर जाम लगा रहता है। जिसके कारण आने जाने वालो लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आए दिन के जाम की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।
अवर अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि अमहट पुराने पुल से लेकर प्लास्टिक काम्पलेक्स तक सड़क 15-16 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसके बाद सड़क की चौड़ाई 10 मीटर हो जाएगी। सड़क पर पड़ने वाले पेड़ों व जलकल की पाइप लाइन को स्थानांतरित करने के लिए संबंधित विभाग से इस्टीमेट मांगा गया है। अमहट पुराने पुल से जिला अस्पताल चौराहे तक मुख्य बाजार है।काफी समय हो गया है इसको चौड़ीकरण नहीं किया गया है। शहर की मुख्य मार्ग होने के कारण इस पर यातायात का काफी दबाव रहता है। सड़क का चौड़ीकरण होने से काफी हद तक लोगों को जाम से निजात मिल सकेगा।