बीएचयू में साहित्य विभाग के अध्यक्ष रहे संस्कृति कवि आचार्य शिवदत्त शर्मा चतुर्वेदी का निधन
वाराणसी। संस्कृत साहित्य के पुरोधा महामनीषि विद्वान एवं सुप्रसिद्ध संस्कृत कवि आचार्य शिवदत्त शर्मा चतुर्वेदी का गुवाहाटी में आज प्रातः 11 बजे छोटे पुत्र के आवास पर मकरसंक्रांति यानि उत्तरायण काल में निधन हो गया।वे महामहोपाध्याय गिरधर शर्मा चतुर्वेदी के छोटे पुत्र थे तथा 11 -12 वर्ष की अवस्था में मालवीय जी का दर्शन एवं चरण वंदन अपने पिताजी के साथ मालवीय भवन में 1946 में किए थे।उन्हें अनेक पुरस्कारों के साथ 1999 में राष्ट्रपति सम्मान से अलंकृत किया गया था। वे 1994 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साहित्य विभाग में अध्यक्ष एवं आचार्य थे।