महाकुम्भ की नगरी में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश

प्रयागराज। महाकुम्भ की नगरी में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न |
तीसरे सबसे बड़े अखाड़े श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई दो जनवरी को महानिर्वाणी अखाड़े के भवन से प्रारम्भ होकर बक्शी बाँध, निराला मार्ग,ओल्ड जीटी से होते हुये मेला क्षेत्र में गंगामूर्ति तिराहा से त्रिवेणी मार्ग के रास्ते अपने अखाड़ा शिविर में प्रवेश किया |

शनै: शनै: 13 अखाडो से जुड़े सभी साधु-संतों का महाकुम्भ की नगरी में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है इसी क्रम मे 5वे अखाड़े श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश कुम्भनगरी में राजसी ठाट के साथ हजारों साधु-संतों ने हाथी-घोड़े-ऊंट और रथो पर सवार होकर अपने इष्ट देव के साथ नागा संन्यासियों की फौज को लेकर अस्त्र-शस्त्र से युद्ध कौशल का करतब दिखाते हुए आगे बढ़ा
छावनी प्रवेश में साधु-संतो-नागा संन्यासियों की फौज को देखने के लिए जगह-जगह पर शहर के स्थानीय लोगों का व मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का हुजूम उमर पड़ा, हाथी-घोड़े-रथो पर सवार साधु-संत-महात्माओं पर नगरवासियों/श्रद्धालुओ ने फूलों की वर्षा की
अखाड़े का छावनी प्रवेश के दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के द्वारा साधु-संत-महात्माओं पर पुष्पों की वर्षा करते हुए पुष्पमाला पहनाकर कुम्भनगरी में सबका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, स्वागत-अभिनंदन के दौरान अखाड़ा प्रमुख महंत यमुनापूरी एवं अन्य साधु-संत-महात्माओं ने महाकुम्भ में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध से प्रसन्न होकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को पुष्पों की माला भेंट करते हुए सराहना की एवं आभार प्रकट किया |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ के दिशा-निर्देशों पर छावनी प्रवेश के दौरान प्रत्येक तिराहें/चौराहे पर पुलिस बल मुस्तैद रहा अखाड़े की यात्रा व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था अoपoअo गंगेश्वर महादेव व पुलिस के अन्य कर्मचारीगण के अथक प्रयास के फलस्वरूप अखाड़ा अपने गंतव्य पहुंचकर सकुशल संपन्न हुआ |

Back to top button