Sant Kabir Nagar:फर्जी आरटीओ अधिकारी बन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sant Kabir Nagar:फर्जी आरटीओ अधिकारी बन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
उप्र संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एआरटीओ बनकर गेहूं लदा ट्रक लूटने के मामले का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा ने कर दिया।
पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही ट्रक, 474 बोरी गेहूं, 9000 रुपये, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि बरामद किया।
पुलिस ने दर्ज मुकदमें में धारा बढा दी है।शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बेलहर कला क्षेत्र के लोहरसन के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता पुत्र राम दुलारे गुप्ता ने गुरुवार को बखिरा पुलिस को तहरीर दिया। जिसमें कहा कि 06 जनवरी 2025 को अज्ञात लोगों ने बखिरा क्षेत्र के हारापट्टी ईदगाह के पास से एआरटीओ बनकर उसके ड्राईवर से ट्रक रोकवा लिया। ड्राइवर को बंधक बना कर ट्रक में लदा करीब 490 बोरी गेहूं गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया।
एसओजी प्रभारी सर्वेश राय व एसओ बखिरा लालबिहारी निषाद की संयुक्त टीम ने डीघा बाईपास से गुरुवार की देर शाम आरोपी बृजेश सिंह निवासी जामडीह पांडेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती, नीरज गुप्ता निवासी महसो थाना लालगंज जनपद बस्ती, श्रेष्ठ यादव निवासी जखनी थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया।
शुक्रवार को पुलिस टीम ने अक्षय अग्रहरि निवासी जगन्नाथपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती और उसके ड्राईवर इंद्रजीत निवासी जनजनकला थाना लालगंज बस्ती को पकड़ा। पुलिस एक अदद ट्रक, 474 बोरी गेहूं, 9000 रुपये नकदी, आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि अक्षय अग्रहरि के बड़े भाई विनोद अग्रहरि का पीड़ित अशोक गुप्ता के बेटे आशीष से व्यापारिक लेन- देन में करीब 9 लाख रुपये बकाया था। जिसको लेकर दोनो पक्षों में विवाद था।
विनोद अग्रहरि एवं उनके भाई अक्षय अग्रहरि ने अपना पैसा वसूलने के उद्देश्य से योजना बनाई। अक्षय के दोस्तों के साथ 6 जनवरी 2025 को शाम करीब 8 बजे नंदौर चौराहे से दो कार से पीड़ित अशोक गुप्ता के ट्रक का पीछा किया। बखिरा के हारापट्टी ईदगाह के पास गाड़ी को ओवरटेक करके रोकवा लिए। खुद को एआरटीओ बताते हुए चेकिंग के नाम पर ड्राइवर को नीचे उतारा और उसे अपने साथ कार में धक्का देकर जबरन बैठा लिए। जबकि ट्रक को अक्षय अग्रहरि स्वयं चलाते हुए खलीलाबाद की तरफ चल दिए। शेष साथी दोनों कार से ड्राइवर को आंख बांधकर पीछे-पीछे लेकर आए। नेदुला चौराहे के पास विनोद अग्रहरि अपने ड्राइवर इंद्रजीत को ट्रक चलाने के लिए दिए।
एसपी ने बताया कि अब तक पुलिस की जांच पड़ताल में घटना में कुल नौ लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। मुकदमें को तरमीम करते हुए डकैती की धारा बढ़ा दी गई है। पकड़े गए पांचों आरोपी जेल भेजे गए। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस टीम जुटी हुई है।पुलिस टीम को मिला 25 हजार रुपये का इनाम
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने टीम में शामिल एसओजी प्रभारी सर्वेश राय, एसओ लाल बिहारी निषाद, एसएसआई रजनीश राय, एसआई राम प्रवेश यादव एवं सहयोगी पुलिस कर्मी वीर बहादुर यादव, सर्वेश मिश्रा, शुभम कुमार, अरुण कुमार, दीपक सिंह, विवेक मिश्रा, रमेश मिश्रा, अमित सिंह, अनिल यादव, शैलेन्द्र यादव, ललित कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, अमरजीत मौर्या, पीयूष गुप्ता, नितीश कुमार की पीठ थपथपाई। इसके साथ ही टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।