यूपी में महिला कंडक्टर बनने के लिए इन जिलों में तीन और मौके, 17 फिर 20 फरवरी व 4 मार्च को लगेंगे रोजगार मेले

पांच हजार पदों पर संविदा के आधार पर होगी तैनाती

 

लखनऊ –

परिवहन निगम में पांच हजार महिला संविदा कंडक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चालू है। अब 17, 20 फरवरी व चार मार्च को होने वाले रोजगार मेलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी और 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ में रोजगार मेले लगेंगे। इसके बाद 4 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज में आयोजन होगा। सफल अभ्यर्थियों को मूल जिले में ही तैनाती दी जाएगी।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इंटर पास होने के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इंटर के अंकों के आधार पर मेरिट बनाते हुए संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। एनसीसी बी प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। चयनितों को 2.02 प्रति किमी के अनुसार भुगतान किया जाएगा। रोजगार मेले के साथ ही निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर रीजनवार आवेदन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button