कंटेनर से 25 भैंस बरामद, एक गिरफ्तार

अशोक झा, सिलीगुड़ी: पुलिस ने फांसी देवा के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से 25 भैंस बरामद की है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर का नाम आशुतोष शर्मा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार तड़के सुबह मुरलीगंज चेक पोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान कंटेनर के अंदर से 25 भैंस बरामद की गई। जिसके बाद भैंसों से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाने पर पुलिस टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। भैंस को उत्तर दिनाजपुर के दालखोला से तस्करी कर असम ले जाया जा रहा था। जब्त भैंसों को घोषपुकुर गौशाला भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।