पूर्वोत्तर से सटे म्यांमार में भूकंप से तबाही, तीव्रता मापी गई 7.2
दर्जनों के मारे जाने की खबर सीमावर्ती क्षेत्र में दहशत का माहौल राहत बचाव जारी

बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। म्यांमार में तीव्रता 7.2 मापी गई, जबकि बैंकॉक में 7.7 तीव्रता रही। बैंकॉक में भारी नुकसान हुआ है।बता दें कि इसके झटके पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, लाओस और थाइलैंड और भारत में महसूस किए गए।घरों की खिड़कियों, पंखों से लेकर ट्यूबलाइट तक हिलने लगी. म्यांमार के कई जगहों पर बहुमंजिला इमारत गिरने, पुल ढहने और लोगों के मलबे में दबने की खबर आ रही है। इस भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव थाइलैंड में दिख रहा है. कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें बड़ी-बड़ी इमारतें ढह रही हैं। खबर ये भी है कि बैंकॉक में 43 लोग बहुमंजिला इमारत के ढहने के बाद मलबे में दब गए हैं। स्थानीय खबरों की मानें तो बैंकॉक में भूकंप के दौरान निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत ढह गई. बैंकॉक में टावर गिरने से कम से कम 43 लोग लापता हो गए हैं। उनके मरने की आशंका जताई जा रही है। भारत के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में इसके झटके महसूस किए गए। मध्य म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद थाई प्रधानमंत्री ने आपातकालीन बैठक की।थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने शक्तिशाली भूकंप के बाद तत्काल बैठक बुलाई. भूकंप के बाद उन्होंने दक्षिणी द्वीप फुकेत की अपनी आधिकारिक यात्रा रोक दी है।बताया जा रहा है कि म्यांमार में आज 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो लगातार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके ज़ोरदार झटकों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया. खबर आ रही है कि म्यांमार के मांडले में स्थित फेमस अवा ब्रिज भीषण भूकंप के कारण इरावदी नदी में गिर गया. खबरों की मानें तो बैंकॉक में इस भूकंप ने काफी तबाही मचाई. बैंकॉक में एक निमार्णाधिन बहुमंजिला इमारत जमिंदोज हो गई. इसका वीडियो सामने आया है।