अधिवक्ता समाज समग्र मानव समाज का मार्ग दर्शक:-आयुष मंत्री दयालु

वाराणसी:- भाजपा काशी क्षेत्र विधि प्रकोष्ठ द्वारा बार – के नवनिर्वाचित अधिवक्ताओ, पदाधिकारो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्किट हाउस वाराणसी में आयोजित एक समारोह में बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र “द‌यालु” ने अपने उद्बोधन में कहा़ कि अधिवक्ता समाज समग्र मानव समाज का मार्ग दर्शक है,समाज मे सबसे जिम्मेदार अधिवक्ता समाज को माना जाता है। बदलते परिवेश में हमारे सामाजिक न्याय और आर्थिक, न्यायिक विरासत को अक्षुष्ण बनाए रखने में अधिवक्ताओं कि महती भूमिका है। अधिवक्ता समाज गरीब,दीनदुखियों और पीड़ित समाज को न्याय दिलाने में हर समय आगे रहता है इतना ही नही अधिवक्ता वर्ग समाज में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.. ऐसे भारतीय समाज के पथ प्रदर्शक अधिवक्ताओं के लिए हमारी सरकार भी कार्य कर रही है ….. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट शंशाक शेखर त्रिपाठी एवं उनकी पूरी टीम को शानदार आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी और अंगवस्त्रम व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता श्री राधे मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस समारोह में
,सेन्ट्रल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रभुनारायण पाण्डेय व महामंत्री शशिकान्त दुबे व बनारस बार एसोशिएसन के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह व निर्वतमान अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ शर्मा, तहसील बार पिण्डरा के अध्यक्ष के राजेश पटेल व महामंत्री श्याम मोहन उपाध्याय श्रो अशोक पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष तहसील बार पिंडरा, अंकेश गिरी, संदीप श्रीवास्तव
व. सूर्यकान्त मिश्रा – एडवोकेट अध्यक्ष प्रतापगढ़ राजस्व बनारस बार एशोसिएन व कलेक्ट्रेटबार एसोसियेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री जीतेन्द्र कुमार ‘तिवारी व अध्यक्ष कमिशनरी बार एशोसिएन वाराणसी के अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय व महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव व बनारस बार के उपाध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय को अंगवस्त्रम ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट कौशल मिश्र सहित सैकड़ो अधिवक्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे

कार्यक्रम में राधेमोहन त्रिपाठी एडवोकेट व राजेन्द्र प्रताप पाण्डेय मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संयोजन शशांक त्रिपाठी (संयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा/ स्वागत संजीव चौरसिया एडवोकेट भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने धन्यवाद और समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button