बनारस में विद्युत विभाग के उत्पीड़न से परेशान बुनकरों का प्रतिनिधि मंडल बीजेपी एमएलसी अशोक धवन से मिला

बुनकरों का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नही: अशोक धवन

वाराणसी: बुनकर समाज विद्युत विभाग के उत्पीड़न से खासा परेशान है। फ्लेट रेट स्कीम के नाम पर विभाग द्वारा किये जा रहे शोषण से तंग आकर बुनकर समाज का एक प्रतिनिधि गुरूवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी अशोक धवन से रथयात्रा स्थित उनके निवास स्थान पर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने बुनकरों के साथ विद्युत विभाग द्वारा की जा रही ज्यादती, बार-बार चेकिंग के नाम पर किये जा रहे उत्पीड़न, फ्लैट रेट स्कीम बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर एमएलसी श्री धवन का ध्यान आकृष्ट कराया। एमएलसी अशोक धवन ने डेलिगेशन की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और कहा कि भाजपा सरकार बुनकरों की समस्याओं को लेकर सजग है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए‌ कार्य भी कर रही है।‌ विभागीय अधिकारियों की मनमानी कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने इस विषय में शासन स्तर से समाधान के लिए हर संभव प्रयास का वादा किया।
प्रतिनिधिमंडल में तंजी़म बाईसी (सरदार इकरामुद्दीन साहब) बाईसी (सरदार हाफ़िज़ मोईनुद्दीन साहब) चौदहों (सरदार हाजी मक़बूल हसन साहब) पांचों (सरदार हाजी अली अहमद साहब) पांचो (सरदार हाजी जि़या़उल हसन साहब) सहित अब्दुल्लाह अंसारी, जै़नुल होदा अंसारी, अनवारूल हक़ अंसारी, हाजी मोहम्मद स्वालेह, हाजी मोहम्मद यासीन माइको, हाफ़िज़ नसीर अहमद, हाजी ऐनुल होदा उर्फ बाबू भाई, इशरत उस्मानी, सरदार अब्दुर्रहीम, हाजी मोईनुद्दीन, हाजी नसीर अहमद, हाजी रमज़ान अली, सरदार मोहम्मद अहमद, अख्लाक़ अहमद महतो, वगैरह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button