एटीएम लूटकांडः अब तक खुलासा न होने पर एडीजी अखिल कुमार खफा घटना स्थल का किया निरीक्षण
एटीएम लूटकांडः अब तक खुलासा न होने पर एडीजी अखिल कुमार खफा घटना स्थल का किया निरीक्षण

उप्र बस्ती जिले में कप्तानगंज में एटीएम काटकर 20 लाख 37 हजार रुपये लूट ले जाने की घटना में आठवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। बुधवार को एडीजी अखिल कुमार ने आईजी आरके भारद्वाज व एसपी आशीष श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचे। अब तक की कोशिश के बारे में अधिकारियों व प्रभारी एसएचओ से जानकारी हासिल की। साथ ही उन्हें कई सुझाव भी दिए।
एडीजी ने सबसे पहले एटीएम बूथ के अंदर जाकर गैस कटर से काटे और बाद में जला दिए गए एटीएम मशीन का जायजा लिया। आसपास के लोगों से भी जानकारी हासिल की। इस दौरान कस्बे के लोगों में कौतूहल बना रहा।
बता दें कि 10 जनवरी को सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच कप्तानगंज फ्लाईओवर के पास लगे एटीएम की कैबिनेट गैैस कटर से काटकर बदमाशों ने कैश चेंबर में रखे रुपये लूट लिए थे। एटीएम संचालक कंपनी की तरफ से तीसरे दिन मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें बताया गया कि घटना के समय कैश चेंबर में 20 लाख 37 हजार रुपये थे। पुलिस की पांच टीमें तभी से घटना के पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी हैं लेकिन अब तक कामयाब नहीं मिली। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा फोरलेन के किनारे के तमाम होटल, ढाबों पर पूछताछ की गई और होटलों में रुकने वाले यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाई गई। आसपास के जिलों के कई बदमाशों को टटोला गया। नेपाल बार्डर के अलावा हरियाणा तक टीम पहुंची है।
इस दौरान एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सदर आलोक कुमार, सीओ कलवारी विनय कुमार चौहान, कप्तानगंज के निरीक्षक अरुण कुमार, उपनिरीक्षक जयशंकर पांडेय आदि भी एडीजी के साथ रहे।