सांसद खेल महाकुंभ में दूसरे दिन सात प्रकार का हुआ खेल
सांसद खेल महाकुंभ में दूसरे दिन सात प्रकार का हुआ खेल
उप्र सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन सात प्रकार के खेल की हुआ। स्टेडियम ग्राउंड पर क्रिकेट मैच का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी ने बैटिंग कर किया। खो-खो मैच का शुभारंभ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बस्ती क्लब के मैदान पर शतरंज व टेबल टेनिस की प्रतियोगिता हुई। स्टेडयिम ग्राउंड पर कबड्डी मैच का शुभारंभ सिद्धार्थनगर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी ने किया। स्टेडियम के ट्रैक पर 15 सौ मीटर दौड़ की प्रतियोगिता संपन्न हुई।टेबल-टेनिस सीनियर बालक वर्ग में राम सागर सैनी ने धनन्जय शुक्ला को हराया। दूसरे मैच में हिमांशु गुप्ता ने अमित उपाध्याय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग का फाइनल मैच अन्जू और गरिमा पाण्डेय के बीच खेला गया। गरिमा पाण्डेय ने अन्जू को 7-11, 8-11 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।बैडमिन्टन के एकल वर्ग के उद्घाटन मैच में अभिनव यादव ने रघुनन्दन भाटिया को 21-13 से हराकर मैच जीत कर अगले राउन्ड मे प्रवेश किया।
बालिका वर्ग की दिव्या त्रिपाठी ने समीरा सिंह को 21-10 से हराया। कबड्डी में बस्ती नगर और कप्तानगंज के बीच पहला मैच हुआ, जिसमें बस्ती नगर को जीत हासिल हुआ। दूसरा मैच विक्रमजोत और सल्टौआ के बीच खेला गया, जिसमें सल्टौआ की टीम विजेता रही। तीसरा मैच हर्रैया बनाम कुदरहा के बीच खेला गया और कुदरहा ने जीत हासिल किया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में पहला मैच श्रीराम पब्लिक स्कूल और सेन्ट बेसिल स्कूल के बीच खेला गया। श्रीराम पब्लिक स्कूल 38-12 अंकों से जीत हासिल किया।नगर क्षेत्र को 16 अंकों से हराकर हर्रैया ने जीता खो-खो मैचखो-खो प्रतियोगिता में हर्रैया और नगर क्षेत्र के बीच मैच खेला गया, जिसमें हर्रैया क्षेत्र 16 अंकों से विजयी रहा। दूसरा मैच दुबौलिया और परसुरामपुर के बीच खेला गया, जिसमे दुबौलिया ने छह अंक से जीत हासिल किया। कुदरहा और बनकटी के बीच खेले गए मैच में कुदरहा को 13 अंकों से जीत मिली। निर्णायकों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश कुमार वर्मा, राम सिंह, अविनाश कुमार चौहान, सूरज कुमार गुप्ता, रविकांत चौहान व विष्णु साहनी रहे।शतरंज की बिसात पर 199 खिलाड़ी आजमा रहे भाग्यसांसद खेल महाकुंभ में शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ बस्ती क्लब के मैदान पर हुआ। स्विस प्रणाली व अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के तहत खेली जा रही
इस प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग, जूनियर बालक वर्ग, सीनियर बालिका वर्ग तथा जूनियर बालिका वर्ग में कुल मिला कर 199 शतरंज खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता केपह ले व दूसरे चक्र में सीनियर वर्ग के अतुल गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अभय पाण्डेय, मनमोहन अग्रहरि, अमर बहादुर, भुवनेश्वर, गिरिजेश कुमार पाण्डेय तथा शिखर सिंह 2-2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से आगे चल रहे हैं। जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक उपाध्याय, आदित्य उपाध्याय, अखिलेश चौधरी, अखिलेश सिंह, मंगेश मौर्य, आयुष शर्मा, विमल अग्रहरि, देवांश तथा युवराज यादव 2-2 अंक लेकर बढ़त बनाए हुए हैं। जूनियर बालिका वर्ग मेँ आकृति आर्या तथा सृष्टि जायसवाल 2-2 अंकों के साथ खिताब की दावेदार बनी हुई हैं। प्रतियोगिता का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय फिडे निर्णायक हेमंत शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देवेन्द्र बाजपेई, सहायक निर्णायक अनुपम तिवारी एवं उत्तर प्रदेश चेस एसोसिएशन के महामंत्री एसके तिवारी कर रहे हैं। क्रिकेट में बहादुरपुर की टीम ने सांऊघाट को नौ विकेट से हरायासांसद खेल महाकुंभ में क्रिकेट का पहला मैच सांऊघाट और बहादुरपुर की टीम के बीच खेला गया। बहादुरपुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग ली। सांऊघाट की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में तीन टिकट पर 117 रन बनाया। अमित ने 67 रनों का योगदान दिया। जवाब में बहादुरपुर की टीम ने आठ ओवर तीन गेंद पर एक विकेट खोकर 122 रन बनाकर जीत हासिल किया। बहादुरपुर की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे अफरोज नॉटआउट रहे। क्रिकेट प्रभारी ज्ञान उपाध्याय, अंपायर विजय प्रकाश चौधरी, राममणी, स्कोरर फैजान अहमद एवं कमेंटेटर आशीष श्रीवास्तव, निर्णायक सुधीर तिवारी, आनंद दूबे, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मंजेश राजभर उपस्थित रहे।