सांसद खेल महाकुंभ में बालीबाल प्रतियोगिता में सांऊघाट बना विजेता
सांसद खेल महाकुंभ में बालीबाल प्रतियोगिता में सांऊघाट बना विजेता
उप्र बस्ती जिले में सांसद खेल महाकुंभ के सातवें कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट की धूम रही तो हैंडबाल के साथ हैमर थ्रो, गोला क्षेपण व अन्य खेल शुरू हुए। सातवें दिन के खेलों का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी, हरैया विधायक अजय सिंह, होमगार्ड के लेफ्टिनेंट कमांडेंट राजेश सिंह, अठदमा स्टेट के पुष्करादित्य सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री योगेश सिंह ने किया।खेल महाकुंभ में मंगलवार को चक्का फेक प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग का फाइनल मैच पूजा ने जीता। फरजाना द्वितीय एवं कनिज फातिमा तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेक जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में आंचल सिंह प्रथम, प्रकृति वर्मा द्वितीय एवं खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में अशोक कुमार मौर्या प्रथम, वाचस्पति उपाध्याय द्वितीय एवं सुनील सिंह ने तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेक जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में प्रशान्त प्रथम, मो. अमीर खान द्वितीय एवं चन्द्र प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे।
सीरिनयर बालीबाल फाइनल प्रतियोगिता में दुबौलिया बनाम सांऊघाट के बीच खेला गया। जिसमें सांऊघाट 25-14 से दुबौलिया को सांऊघट विजेता और दुबौलिया उपविजेता बनी।
खेलों के निर्णायक बब्बन पांडेय, अरूण पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, विनोद पाण्डेय, इकबाल अहमद, खर्शीद अहमद, मक्खन लाल, राम अछैवर, मुनीष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, अरविन्द पाण्डेय, कमर खलील, अमितेश सिंह, अजय श्रीवास्तव, अनुराग, राशीद अहमद, अभिनव, राम सिंह, सुनील सिंह, शशांक शुक्ला, चन्दन उपाध्याय, राजन ठाकुर, दीपक सोनी, अमरनाथ चैरसिया, महेन्द्र सोनकर, विनीत उपाध्याय रहे। दिवाकर मिश्र, जगदीश शुक्ल, कात्यायनी चतुर्वेदी, अश्वनी उपाध्याय, प्रमोद पांडेय, प्रदीप पांडेय, अजीत शुक्ला, केडी चौधरी, आशीष शुक्ल, अमृत वर्मा, पंडित देवस्य मिश्र, पिंटू तिवारी, पंकज त्रिपाठी, दुष्यंत विक्रम सिंह, बृजभूषण पांडेय, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, केके दुबे, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, रिंकू दूबे, अर्जुन उपाध्याय, वैभव पांडेय, सत्येंद्र सिंह भोलू, पंडित सरोज मिश्र, कुंवर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह सुड्डू आदि मौजूद रहे।