नोएडा में सालों से अधूरे पड़े फ्लैट में किए खरीदार मां दुर्गा की पूजा
सुपरटेक ईकोविलेज-2 के दर्जनों घर खरीदार नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा करके मांगी घर जल्द दिलाने की मन्नत
नईदिल्ली। देशभर में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा-उपासना की धूम मची है। यूपी के शो-विंडो नोएडा में एक घर का सपना संजोने के बाद बिल्डरों के हाथों ठगे महसूस कर रहे हजारों घर बिल्डर की चौखट से लेकर कोर्ट का दरवाजा सालों से खटखटा रहे हैं। अधर में लटके घर खरीदारो ने शनिवार को सालों से अधूरे पड़े फ्लैट में जाकर नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा की। घर खरीदार नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा करके मांगी घर जल्द दिलाने की मन्नत भी मांगी। मन्नत मांगने में घर खरीदारों के साथ मासूम बच्चे भी इस अनूठी पूजा में शामिल रहें।
शनिवार को सबेरे दर्जनों की संख्या में ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक ईकोविलेज-2 के खरीदार मां की पूजा अपने अधूरे फ्लैट में जाकर करने के लिए मां की फोटो, पुष्प, प्रसाद लेकर पहुंचे। घर खरीदारों ने मां की पूजा व आरती के बाद मन्नत मांगी मां जल्द हम सबको फ्लैट दिला दो, हम सब कर्ज के दलदल में फंसकर परेशान है। जिन फ्लैटों को सालों पहले पूरा हो जाना बिल्डर की लापरवाही से अधूरे पड़े रहने में मजबूरन बैंक लोन की ईएमआई व घर का किराया दे रहें इन खरीदारों की मां की अनूठी पूजा में उनके मासूम बच्चे भी शामिल हुए।
घर खरीदार मां दुर्गा की पूजा अधूरे फ्लैट पर जाकर करने के साथ मां दुर्गा का पाठ,भजन व आरती करके माहौल को भक्तिमय बना दिया। परमिता बनर्जी, साईबल सेना गुप्ता व आशीष नरौली के नेतृत्व में आयोजित इस पूजा में बड़ी संख्या में खरीदार भी पहुंचे। अचल जैन,सम्राट गंभीर,पंकज गोयल,शशि ज्योति, पंकज कुमार, अभिषेक पाठक, राजीव सक्सेना,रंजीत गुप्ता, अभिषेक शर्मा, सुमीत गुप्ता, ,प्रदीप कुमार, राज दीक्षित,नितिन वाषर्णेय,सुशील कुमार,संजय तोमर, भरत श्रीवास्तव, विपिन कुमार, दिनेश गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, कुशल उपाध्याय, स्वाती गोयल सहित कई घर खरीदार इस पूजा के दौरान मौजूद थे। घर खरीदारों ने कहा हमने मन्नत मांगी मां जल्दी घर दिलवा दो ताकि अपने घर में आपकी पूजा-पाठ नियमित कर सकें। घर खरीदारों के अधूरे फ्लैट में पूजा करने अचानक पहुंचने के बाद माहौल भक्तिमय देखकर वहां मौजूद बिल्डर के कर्मचारियों ने इनको रोकने-टोकने की हिम्मत भी नहीं कर सके।