वरिष्ठता सूची न जारी होने पर चार फरवरी से रात्रिकालीन धरना की चेतावनी
वरिष्ठता सूची न जारी होने पर चार फरवरी से रात्रिकालीन धरना की चेतावनी
उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग की है। इसे लेकर जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों व शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति को ज्ञापन दिया। संघ जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि यदि 3 फरवरी तक वरिष्ठता सूची जारी न हुई तो 4 फरवरी से शिक्षण कार्य के बाद बीएसए कार्यालय के समक्ष रात्रिकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि पिछले 7 वर्ष से परिषदीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी न होने के कारण पदोन्नति बाधित हो गई है। नामांकन संख्या बढने के बावजूद प्रधानाध्यापकों एवं जूनियर सहायक अध्यापकों के रिक्त की संख्या कम दिखायी गई है जिससे पदोन्नति का लाभ कम अध्यापकों को मिलेगा। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सुधीर तिवारी, जितेन्द्र पांडेय, शिव प्रकाश सिंह, शिवरतन, रामभवन, मो. मुस्तकीम, अशोक यादव, हरेंद्र यादव, अटल उपाध्याय, आशीष दूबे आदि मौजूद रहे।