इंदिरा पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

इंदिरा पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

उप्र बस्ती जिले में इंदिरा पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल डमरूवा में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आलोक पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।तीन दिन चली खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो-खो, दौड़, सुई-धागा दौड़, बैलून रेस, टॉफी रेस, लंबी कूद, जंप फ्राग रेस, वालीवाल आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक अवधेश कुमारसिंह ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग 400 मीटर दौड़ में विश्वलीत प्रथम, 600 मीटर दौड़ में सीनियर वगै में शिवाकुमार प्रथम, जगप्रसाद पाल द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में संध्या प्रथम, अर्पिता द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग दौड़ में अमित प्रथम, अवनेन्द्र द्वितीय स्थान मिला। वही ऊँची कूद जूनियर वर्ग मे विश्वजीत प्रथम और रोहित को द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीवाल में कृष्णकान्त की टीम प्रथम औरअंकित की टीम को द्वितीय स्थान मिला।

इस मौके पर राहुल, शिप्रा, इन्दू, विनय, निरंकार, गिरजाशंकर, प्रशांत, शिवांगी, सलोनी, रामप्रकाश, सुनीता सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button