गुरुग्राम में चेकिंग के दौरान फर्जी महिला #IPS गिरफ्तार
गुरुग्राम। #gurugram नाके पर चेकिंग के दौरान फर्जी महिला आईपीएस को शुक्रवार की शाम को गिरफ्तार किया गया है।। इस फर्जी महिला आईपीएस की तरफ से कंट्रोल रूम में कॉल कर पायलेट एस्कॉर्ट की मांग की गई थी।
काले रंग की एक्सयूवी 500 कार में आईपीएस की वर्दी में थी ठग महिला।। इसको एमजी रोड पर नाके पर अरेस्ट किया गया। इसके खिलाफ
डीएलएफ सेक्टर-29 थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।