बोर्ड परीक्षा नकल कराते पाए जाने पर लगेगा रासुका-डीएम प्रियंका निरंजन

बोर्ड परीक्षा नकल कराते पाए जाने पर लगेगा रासुका-डीएम प्रियंका निरंजन

उप्र बस्ती जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा में शुचिता बनाये रखने को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार को खैर इंटर कालेज में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक किया। कहा कि शुचिता की जिम्मेदारी सभी की है। सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक 14 फरवरी के पहले अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। किसी प्रकार की कमी के बारे में केन्द्र व्यवस्थापक एवं डीआईओएस को अवगत कराएं। परीक्षा में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों के होंगे। कक्ष निरीक्षक के रूप में विषय के अध्यापक की ड्यूटी नहीं लगायी जाएगी। बालिकाओं की जॉच अनिवार्य रूप से महिला शिक्षक करेंगी। स्ट्रांग रूम में बार-बार कोई प्रवेश नहीं करेगा। नकल कराते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ रासुका व गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिया कि सीसी टीवी कैमरे का फोकस दोनो अलमारियों पर रहेगा। इसका बिजुअल एवं वॉयस रिकार्डर दोनो सक्रिय होना चाहिए। विद्युत की समस्या से निपटने के लिए इनवर्टर की व्यवस्था रखें। उन्होने निर्देश दिया कि यदि कोई स्टेटिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होता है, तो केन्द्र व्यवस्थापक तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देंगे। प्रश्न पत्र अनिवार्य रूप से केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोला जाएगा। प्रश्न पत्र खोलते समय यह सावधानी रखी जाय कि दूसरी पाली के प्रश्न पत्र का पैकेट न खुल जाए। केन्द्र के आस-पास की फोटोकापी की दुकाने बंद रहेंगी। उत्तर पुस्तिका तथा प्रश्न पत्र का लेखा जोखा रखा जाएगा। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा में नकल करते पाये जाने पर एनएसए तथा गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार के नकल की सूचना तत्काल 112 नम्बर पर दी जाए। डीआईओएस डी.एस. यादव ने बताया कि परीक्षा के संबंध में कोई सूचना कंट्रोल रूम के नम्बर 8318702612 तथा स्वयं उनके मोबाइाल नं0-9450820938 पर दी जा सकती है। सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की जिम्मेदारी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी, जो अपनी देख-रेख में समस्त कार्रवाई पूरी कराएंगे। वह एक घंटे पहले केन्द्र पर अवश्य पहुंच जाएं। परीक्षा के दौरान केन्द्र के अन्दर किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा की फोटो भी नहीं ली जाएगी, परीक्षा कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्ति प्रवेश करेंगे। इस मौक पर एसडीएम शैलेष दूबे, आनन्द श्रीनेत, अतुल आनन्द, बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, श्रीप्रकाश पाण्डेय, लालजी यादव, संजय शर्मा, विकास मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button