आयकर विभाग को छापा बीबीसी के बजाए अदानी के दफ्तरों पर मारना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

आयकर विभाग को छापा बीबीसी के बजाए अदानी के दफ्तरों पर मारना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

उप्र लखनऊ अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के कार्यालय पर आयकर विभाग के छापे को अपने अंत की तरफ बढ़ रहे तानाशाही और मूर्खता क़रार दिया है.
जारी प्रेस विज्ञप्ति में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आयकर विभाग को छापा तो अदानी के दफ्तरों पर मारना चाहिए था। लेकिन सरकार उससे बीबीसी जैसी विश्वस्तरीय मीडिया संस्थान पर छापा मरवा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी हर तानाशाह की तरह अपने अंत की तरफ बढ़ रहे है। उन्हें यह समझना चाहिए कि 2002 के साम्प्रदायिक जनसंहार में उनकी भूमिका जानने के लिए लोगों को किसी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री देखने की ज़रूरत नहीं है।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसा लगता है कि संसद में राहुल गांधी के भाषण के बाद मोदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें यह समझना चाहिए कि सत्ता में होने से यह तथ्य नहीं बदल जायेगा कि अमरिका समेत दर्जनों देशों ने उनको अपने देश में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था। उनके गृह मंत्री हत्या के मामले में न सिर्फ जेल जा चुके हैं बल्कि अपने राज्य से तड़ीपार भी किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button