हरदोई की सई नदी में मरे हुए गौवंशो उतराते देखे गए
हरदोई।कछौना क्षेत्र से निकली पौराणिक सई नदी में एक दर्जन से अधिक शव तैरते देखे गए। गौवंशो में सड़न की दुर्गंध के कारण राहगीरों व किसानों का निकलना मुश्किल हो रहा है। परौली और बाड़ के बीच में सई नदी का पुल स्थित है। पुल के नीचे एक दर्जन से अधिक गौवंशो के शव तैरते हुए देखे गए हैं। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन देर शाम तक कोई भी जिम्मेदार जांच के लिए नहीं पहुंचा।