नोएडा में दबंगों ने दलित दंपत्ति को पीटने बाद पत्नी के कपड़े भी फाड़े
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में एक दलित दंपती को पीटने बाद दबंगों ने पत्नी के कपड़े भी फाड़े। जेवर थाना क्षेत्र को करोल गांव में शादी में डीजे लेट आने का विरोध करने पर दबंगों ने दलित दंपती को पीटा। पत्नी के कपड़े फाड़े, पति के दोनों पैर तोड़ने के किए प्रयास। 24 घंटे तक चली मैनेज प्रक्रिया के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट।