यूपी में सालों से बिल्डरों के सताएं घर खरीदार एग्रीमेंट दस्तावेज के सामने दीप जलाकर मनाएं दीपावली
नोएडा में सुपरटेक ईकोविलेज के सुनहरे स्कीम में फंसे सैकड़ों घर खरीदारों ने एग्रीमेंट पेपर के सामने दीप जलाकर मांगी मन्नत अगले साल अपने छत के नीचे जलाएं दीप
नई दिल्ली। यूपी के शोव-विंडो नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के सताए हजारों घर खरीदार इस दीपावली पर लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के सामने ही नहीं बल्कि फ्लैट परचेज एग्रीमेंट के सामने दीप जलाकर मांगे मन्नत। सुपरटेक ईकोविलेज-2 के खरीदार इसके पहले दशहरा में मां दुर्गा की पूजा अपने अधूरे फ्लैट में जाकर किए थे। जिन फ्लैटों को सालों पहले पूरा हो जाना बिल्डर की लापरवाही से अधूरे पड़े रहने में मजबूरन बैंक लोन की ईएमआई व घर का किराया दे रहे हैं। यह घर खरीदार दीपावली इस बार फ्लैट परचेज एग्रीमेंट के सामने दीप जलाकर मनाने के लिए अपनी पिक्चर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों के नाचे बिल्डर के साथ सुप्रीमकोर्ट से नियुक्त आईआरपी के खिलाफ आक्रोश के शब्द दिखाई दे रहे हैं।
सुपरटेक बिल्डर के सुनहरे जाल में फंसने के बाद सालों से घर के लिए भटक रहे खरीदारों की जिंदगी में अंधेरा छाया है। सुप्रीमकोर्ट ने आईआरपी नियुक्ति कर दिया लेकिन इस अधूरे प्रोजेक्ट का काम आज तक आगे नहीं बढ़ा। सुपरटेक ईकोविलेज-2 के घर खरीदार 2010 से 2020 तक छत की आस में ईएमआई चुका रहे हैं लेकिन एक घर की राह नजदीक नहीं दिख रही हैं। सुप्रीमकोर्ट से नियुक्ति आईआरपी से घर खरीदारों ने प्रोजेक्ट पूरा होने का आस लगाया था वह भी निराशा में बदल रही है। इन खरीदारों ने जब फ्लैट बुक कराया था जो प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन था, आज भी यह प्रोजेक्ट अधूरा है। सुपरटेक बिल्डर के सताए घर खरीदार को आरपी से बहुत उम्मीद है। आईआरपी के दबाव में काम शुरू करने का नाटक मौके पर चल रहा है। आठ-दस मजदूरों को भेजकर केवल काम चालू होने की औपचारिकता बिल्डर की तरफ से दिखाया जा रहा है। घर खरीदारों का कहना है अगर इसी गति से काम चलता रहा तो 50 साल बाद भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं होगा। घर खरीदारों को लुभाने के लिए सुपरटेक ने तमाम स्कीमें लांच की थी,सुप्रीमकोर्ट की तरफ से आईआरपी नियुक्ति करने के बाद यह स्कीमें बंद करके लोगों को परेशान करने में जुट गया है।
सोशल मीडिया पर सेल एग्रीमेंट संग दीप की कतार
सुपरटेक ईकोविलेज 2 में घर खरीदे बायर्स अब उसकी स्कीम में पूरी तरह फंसने के बाद आज हर घर खरीदार बैंक लोन की ईएमआई व घर के किराए के चक्कर में आर्थिक रूप से कराह रहा है। कोरोना में पति को खो देने के बाद बच्ची संग घर की आस देख रही परोमिता बनर्जी ने घर खरीदारों से राय-मशविरा करके दीपावली में सेल एग्रीमेंट के पेपर के सामने दीप जलाकर दीपावली मनाने का निर्णय लिया है। इन घर खरीदारों ने इसके पहले आजादी का अमृत महोत्सव भी अधूरे फ्लैटों में जाकर मनाया था। दीपावली के दिन सेल एग्रीमेंट के सामने दीप जलाकर भगवान से प्रार्थना किया कि जल्दी घर दिलवा दो ताकि अपने घर में आपकी पूजा-पाठ कर सकें। सोशल मीडिया पर 2014 से पहले नोएडा में फ्लैट बुक कराए उन घर खरीदारों की पीड़ा संग दीप की रोशनी में उनकी उम्मीद भी दिखाई दे रही है। इन घर खरीदारों ने अस्सी से नब्बे प्रतिशत भुगतान कर दिया है। फ्लैट सेल एग्रीमेंट पेपर के सामने दीप जलाकर अनूठी दीपावली मनाने वाले कई खरीदारों के दर्द टविट पर भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे खरीदारों में साईबल सेन गुप्ता, आशीष नरौली, अभिलाषा पाठक, कोमल सिंह, नितिन वाष्र्णेय, पंकज गोयल, सम्राट गंभीर, सुबीर दत्ता,रंजीत गुप्ता,आरएस चौहान, राजीव श्रीवास्तव, राज दीक्षित, प्रदीप यादव आदि नाम प्रमुख है।