खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी मे लगी आग, कूदे यात्री
बांदा / महोबा- खजुराहो रेललाइन पर शु्क्रवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन महोबा से रवाना होकर जैसे ही पठा चितहरी स्टेशन के पास पहुंची। तभी अचानक ट्रेन की एक बोगी से चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा। बोगी में आग लगने की खबर पर यात्रियों ने शोर-शराबा कर चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया। इस दौरान चालक ने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर और रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सैकडों यात्री कूद फांदकर गाड़ी से नीचे उतर भागे। देखते ही देखते पूरी ट्रेन मे भगदड मच गयी। कुछ सेकंडों मे ही बोगी के नीचे से आग की लपटें उठतीं नजर आने लगी। वहां मौजूद रेल स्टाफ ने पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। इसके बाद गाड़ी को आगे बढ़ाया गया।
मौके पर पहुंचे टेक्निकल कर्मचारियों ने जांच की। बोगी के पहियों के ब्रेक जाम होने पर ब्रेकशूज दुरुस्त किए गए। तब यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया ब्रेक शू जाम होने की वजह से धुआं निकला था। इसे दुरुस्त कर गाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 56 मिनट ट्रेन खड़ी रही।