मुठभेड़ में कार छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार,कार बरामद

मुठभेड़ में कार छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार,कार बरामद

उप्र बस्ती जिले में किराए पर गाड़ी बुक करके रास्ते में छीन लेने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हर्रैया पुलिस ने एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 29 अक्तूबर को हर्रैया बभनान रोड पर छीनी गई कार व तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि हर्रैया थाने के बेलाड़े शुक्ल मोड़ से बृहस्पतिवार तड़के पौने पांच बजे घेरने पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया। जिसके बाद पुलिस टीम ने आंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के कटरिया निवासी प्रतीक मौर्या और वहीं के जोलहिया निवासी रामू को धर दबोचा। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने पुलिस कार्यालय में बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि 29 अक्तूबर की रात ज्ञानेश सिंह निवासी मोहनपुर थाना घुघटेर जिला बाराबंकी ने हर्रैया थाने पर सूचना दिया था कि उनकी कार को लखनऊ से दो लोगों ने पड़रौना जाने के लिए 10 रुपये किलोमीटर की दर से बुक कराया था। हर्रैया पहुंचने पर उन लोगों ने बभनान रोड पर खड़े अपने मौसा को भी साथ लेने के लिए कार मोड़वाया। बभनान रोड पर लगभग चार किलोमीटर जाने पर उसकी गाड़ी छीनकर दोनों फरार हो गए थे। जिसके बाद कार चालक/मालिक पैदल थाने पहुंचा। पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। बाद में लूट की धारा में मुकदमे को परिवर्तित करके एसओजी की टीम जांच में लग गयी।

एएसपी के अनुसार बृहस्पतिवार को भोर में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेश कुमार सिंह व प्रभारी एसओजी रोहित कुमार उपाध्याय की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कार लूटने वाले वाहन समेत रामजानकी मार्ग होते हुए विशेषरगंज से वाया बेलाडे शुक्ल हाइवे की तरफ आने वाले हैं। दोनों टीमों ने बेलाडे मोड़ के पास कार को घेरने का प्रयास किया तो उसमें मौजूद दोनों बदमाश कार से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें दौड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति ने ललकारते हुये पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हालांकि पुलिस टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में फायर करने वाले की पहचान प्रतीक मौर्य के रूप में की गई। उसके साथ रामू भी पकड़ा गया। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह लोग धोखे से किराये का वाहन बुक कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग से दूरस्थ स्थान पर ले जाकर डरा धमकाकर वाहन एवं अन्य समान लूट लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button