कार के ठोकर मारने से एक की मौत दो घायल
कार के ठोकर मारने से एक की मौत दो घायल
उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बालेडीहा-कठिनईया पुल के पास शादी का कार्ड बांटकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार को एक कार ने सामने से ठोकर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार लेकर चालक मौके से भाग निकला। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। लालगंज थाने के बैजनाथजोत निवासी विकास पुत्र बालकेश की शादी तय हुई है। वह शनिवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा कुमकुम रहने वाले अपने रिश्तेदार सत्यनारायण (26) पुत्र कतारू के घर कार्ड देने आया था। यहां कार्ड देने के बाद विकास अपने साथ रिश्तेदार सत्यनारायण और उसी के गांव के जितेन्द्र को बाइक से साथ लेकर भादी खुर्द में कार्ड देने के लिए जा रहा था। तीनों की रात में भादी खुर्द गांव में ही रूकने की योजना दी।
बताया जा रहा है कि बाइक से तीनों वाल्टरगंज थानांतर्गत बालेडिहा कठिनईया पुल के पास पहुंचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। हादसे में सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जितेंद्र व विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ परिजनों को हादसे की सूचना दी। ठोकर मारने वाली कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।