गोण्डा में नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत के मामले में मजिस्ट्रेट के साथ जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
गोण्डा। करनैलगंज नगर क्षेत्र में संचालित एक निजी नर्सिंग होम में गत दिनों इलाज के दौरान एक युवक की मौत के मामले में शुक्रवार को पुनः मजिस्ट्रेट, डिप्टी सीएमओ व अधीक्षक की टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया और अस्पताल को पुनः सील किया।
नगर में संचालित वरदान हॉस्पिटल में 4 दिन पूर्व कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम बनगांव निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में शुक्रवार को एक बार फिर जांच करने पहुंचे तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ जय गोविंद व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मुदस्सिर ने संयुक्त रूप से वरदान हॉस्पिटल में जांच किया। उसी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम के साथ-साथ मेडिकल स्टोर भी संचालित पाया गया। ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष एवं वार्ड की संयुक्त पर जांच हुई और जांच के बाद उसे पुनः सील कर दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची जांच टीम ने नर्सिंग होम संचालन में औपचारिकताओं की पूर्ति एवं सुविधाओं की जांच किया। जिसमें प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं था और कोई रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा यह नर्सिंग होम संचालित नहीं किया जा रहा था। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जय गोविंद का कहना है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पूरे वरदान हॉस्पिटल की वीडियोग्राफी कराकर सील कर दिया गया है जिसकी जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी जाएगी।