विकास कार्यों की रैंकिंग में बस्ती जिले को मिला उत्तर प्रदेश में पहला स्थान-डीएम प्रियंका निरंजन
विकास कार्यों की रैंकिंग में बस्ती जिले को मिला उत्तर प्रदेश में पहला स्थान-डीएम प्रियंका निरंजन
उप्र बस्ती जिले में विकास कार्यों की रैंकिंग में बस्ती जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला। जबकि कानपुर नगर को सभी जिलों में अंतिम स्थान हासिल हुआ है।डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन द्वारा फरवरी माह की विकास रैंकिंग जारी की हुई है जिसमें जिले को 310 अंक में से 310 अंक मिला है। उप्र के सभी जिले में ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त करना वाला पहले स्थान पर रहा। जबकि कानपुर नगर जिला प्रदेश में अंतिम पायदान पर यानी 75वें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि जारी की गईं रैंकिंग में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, कृषि, सहकारिता, पंचायत, सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, आपूर्ति विभाग, विद्युत आदि विभागों में बस्ती प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है। डीएम ने जनपद को पहला स्थान मिलने पर इसे समस्त अधिकारियों का सामूहिक प्रयास बताया। उन्होंने कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों का दायित्व निर्वहन करते हुए अपने विभाग को निरंतर आगे बढ़ाने में जुटे रहे। ताकि यह रैंकिंग निरंतर प्राप्त होती रहे। कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार मंडल की रैंकिंग में दसवां दसवां स्थान मिला है।