UPSTF के स्थापना दिवस पर कुख्यात अपराधी अनिल दुजारा मुठभेड़ में मारा गया
UPSTF के स्थापना दिवस पर कुख्यात अपराधी अनिल दुजारा मुठभेड़ में मारा गया
मेरठ। UPSTF का 25 वां स्थापना दिवस आज है । चार मई 1998 को इसकी स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस के दिन मेरठ में गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर का रहने वाले अनिल पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज हैं। कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से हमले का आरोपी है। वह 2012 से जेल में था और जनवरी 2021 में बेल पर आने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस इसको कई मामलों में खोज रही थी।