Basti News: फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल में मना क्रिसमस
Basti News: फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल में मना क्रिसमस
उप्र बस्ती जिले में फर्स्टक्राई इंटेलिटॉट्स प्रीस्कूल बस्ती में मंगलवार को क्रिसमस का जश्न पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया।बच्चों ने अपनी मधुर आवाज में क्रिसमस कैरल गाए और क्रिसमस गीतों पर नृत्य किया। बच्चों के लिए आयोजित रैंपवॉक भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जहां छोटे-छोटे बच्चे सुंदर पोशाकों में मंच पर चलते हुए सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने कपकेक डेकोरेशन और डोनट डेकोरेशन में हिस्सा लिया। मुख्य आकर्षण सांता क्लॉज का आगमन रहा, जिन्होंने बच्चों को उपहार वितरित किया।