राहुल गांधी को लालू यादव का श्राप लगा है,लालू की सदस्यता जाने वाली थी राहुल उनसे मिलने नहीं गए:गिरिराज सिंह

राहुल गांधी को लालू यादव का श्राप लगा है,लालू की सदस्यता जाने वाली थी राहुल उनसे मिलने नहीं गए:गिरिराज सिंह
नईदिल्ली। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रदद होने पर कांग्रेस व बीजेपी के बीच जुबानी जंग चालू है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का आपमान किया है। उन्होंने केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि उनके उपनाम और जाति को भी गाली दी है। उन्होंने समस्त OBC समाज का अपमान किया है। प्रधानमंत्री इस देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ बोलने का अधिकार राहुल गांधी को नहीं है।
उधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को लालू प्रसाद यादव का श्राप लगा है। जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी उनसे नहीं मिलते थे…राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था। लालू जी ने उस समय राहुल गांधी को श्राप दिया था।
केंद्रीय प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि मोदी किसी जाति का नाम नहीं है ये पिछड़े वर्गों के सम्मान का टाइटल है जिसने गांधी और कांग्रेस को चुनौती दी। 4 साल बाद न्यायालय ने फैसला दिया और आपकी सदस्यता गई तो जब कागज़ फाड़कर 2 साल की बात कर रहे थे तब आपको याद रखना चाहिए था कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है।