बाल दिवस पर नोएडा की मासूम बेटियां बोली लव यू मोदी दादू, प्लीज सुपरटेक बिल्डर से घर दिला दो
सुपरटेक बिल्डर के हाथों ठगे महसूस कर घर खरीदारों के मासूम बच्चों की बालदिवस पर मार्मिक अपील
नईदिल्ली। यूपी के शो-विंडो नोएडा में तीन मासूम बच्चियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन जिसे बालदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सोमवार को पड़े बालदिवस पर तीन मासूम बेटियों ने एक बेटियों में लव यू मोदी दादू कहते हुए सुपरटेक बिल्डर से घर दिलाने की मार्मिक अपील की है। इन बच्चियों का नाम है अमृता गुप्ता, आदिश्री बनर्जी व वान्या पाण्डेय। पंद्रह सेकेंट के इस वीडियो में इन बच्चियों ने लाखों रुपये सुपरटेक ईकोविलेज मे घर बुक कराएं मा-बाप के दर्द को देखकर इस वीडियो को बनाकर अपने अभिभावकों से पोस्ट करवाते हुए पीएम व सीएम तक अपनी गुहार लगायी है। इन तीन बच्चियों में एक आदिश्री बनर्जी के पिता की तो कोरोना में निधन भी हो चुका है। अपने मां के साथ रहकर पढ़ाई के साथ छत के लिए संघर्ष कर रही इन बेटियों की पीड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नोएडा में बिल्डरों के हाथों लाखों देने के बाद एक छत की आस में ठगे महसूस कर रहे हजारों बायर्स का दर्द किसी से छिपा नहीं है। बाल दिवस पर बच्चों को शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट लोग देते हैं दूसरी तरफ यूपी के शो विंडो नोएडा घर के लिए सालों से धक्के खा रहे खरीदारों के बच्चों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। बाल दिवस पर नोएडा की मासूम बेटियां मोदी दादू से सुपरटेक बिल्डर से घर दिलवाने की मांग कर रही है। इन बेटियों का कहना है हम अपने घर में खेलना-कूदना चाहते हैं। भगवान इन बेटियों की पुकार को सुनें यह प्रार्थना है। इन बेटियों ने सुपरटेक के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सुप्रीमकोर्ट से नियुक्ति आईआरपी की तरफ से घर खरीदारों की बात न सुनने की भी बात कही है। गौरतलब है सुपरटेक बिल्डर के हाथों ठगे महसूस कर रहे घर खरीदारों की संख्या सैकड़ों में हैं। नोएडा में ऐसे हजारों घर खरीदार है जिनसे बिल्डर पैसा लेने के बाद घर नहीं दिए हैं। यूपी रेरा में घर की गुहार लगाने के बाद इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।- वीडियो सोशल मीडिया से साभार