कार में टैक्सी की टक्कर से 11 यात्री घायल
कार में टैक्सी की टक्कर से 11 यात्री घायल
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के नसीब में तिराहे पर सोमवार देर शाम कार व टैक्सी वाहन की टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहनों में सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर आवागमन चालू कराया। सिद्धार्थनगर से मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए सोमवार को कुछ लोग एक टैक्सी वाहन में सवार होकर आ रहे थे। नसीबगंज चौराहे पर बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही कार में टक्कर हो गई। घटना में टैक्सी में सवार सिद्धार्थनगर जिले के बड़हर घाट निवासी भरत लाल, संतोष साहनी , गोविंद, लक्ष्मी पत्नी मनमोहन, सनी, सत्यम, सुधीर निवासी कड़जहना, शिव कुमार निवासी खेतवाल तिवारी, प्रह्लाद निषाद निवासी धवारी घायल हो गए। वहीं कार में सवार दो सगे भाई शेख फैज, शेख जैद भी घायल हो गए। सूचना पाकर सभी के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए।