प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी ने मेरठ को हराया
प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी ने मेरठ को हराया
उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज में बुधवार को चार दिवसीय 66वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवमं आतिशबाजी के साथ किया गया। उद्घाटन मैच में वाराणसी मण्डल की टीम ने एक अंक की बढ़त हासिल करते हुए मेरठ मण्डल की टीम को हराया। इस अवसर पर झिनकूलाल इंटर कॉलेज कलवारी, श्री कृष्णा पांडे गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती, बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज बस्ती आदि स्कूलों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बस्ती हरीश द्विवेदी रहे। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा होता है। हम चाहेंगे आप लोग खेल भावना के साथ खेलें और क्षेत्र गांव के साथ जिले का नाम भी रोशन करें। उद्घाटन मैच के वाराणसी और मेरठ के अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों से सांसद ने परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाबचंद, जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ,प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह, नीलम सिंह, अनिल कुमार तिवारी, रमेश कर पाठक, अरुण भारती , अमित यादव, अजय कुमार वर्मा, माता प्रसाद त्रिपाठी, संतोष कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, घनश्याम लाल श्रीवास्तव, विजय सेन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह मंजुल, जनपदीय क्रीड़ा सचिव शिवपूजन वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालनश्री राम पियारे चौधरी इंटर कॉलेज नकटीदेई बुजुर्ग रेहरवा कप्तानगंज के प्रबंधक केके चौधरी ने किया।