स्कूलों में मनाया गया उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस

स्कूलों में मनाया गया उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस

शहर व आसपास के क्षेत्र के स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास व उत्साहपूर्वक मनाई गई। लिटिल फ्लावर स्कूल सुरेंद्र नगर कटरा व मधुपुरम् वाल्टरगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस मनाई। ध्वजारोहण प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में मिष्ठान वितरण आदि भी हुआ।

केडी पब्लिक कांवेंट स्कूल बभनगांवा में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने देश के जवानों की वेशभूषा में प्रभातफेरी निकाली। गीत व नृत्य के बीच कार्यक्रम आयोजित हुआ। चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। समापन मधु चतुर्वेदी के स्नेहाशीष से हुआ।

दिल्ली स्कूल आफ एक्सीलेंस बस्ती में स्वतंत्रता दिवस का 75 वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मना । विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। छात्राओं ने स्कूल से लेकर कृष्णा मिशन से बङेवन तक रैली निकाली। शुभारंभ विद्यालय प्रबंध निदेशक बीना सिंह एवं डायरेक्टर जेपी सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी, हेड बॉय शशांक शेखर एवं हेडगर्ल अनुष्का चौधरी ने राष्ट्रगान गाकर झंडे को सलामी दी। संचालन इंचार्ज दिव्या त्रिपाठी ने किया। केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक श्रीवास्तव ने‌ किया। ध्वजारोहण प्रधानाचार्य श्रीवास्तव ने किया। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक जेपी तिवारी ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुस्तकालयाध्यक्ष अमित शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। गायत्री ज्ञान मंदिर भिटिया गोविंद नगर में जिला सैनिक बंधु सदर के प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। संचालन प्रधानाध्यापक रामफेर यादव ने किया। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया। आरसीसी पब्लिक स्कूल में इंजीनियर शैलेष चौधरी तो श्रीराम पब्लिक स्कूल में इंजीनियर राजेश चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इनरब्हील क्लब मिडटाउन ने पांडेय बाजार में अध्यक्ष दीपा खंडेलवाल ने ध्वजारोहण किया। एपीएन महाविद्यालय में प्रो. अभय प्रताप सिंह, केडीसीमें प्रो. रीना पाठक व महिला महाविद्यालय में प्रो. सुनीता तिवारी नेध्वजारोहण किया। नोडल आईटीआई परिसर में प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव,पॉलीटेक्निक छबिलहाखोर में महेंद्र प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल गाडिया ने ध्वजारोहण किया। प्रैक्सिस विद्या पीठ में प्रबंधक प्रशांत पांडेय ने ध्वजारोहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button