सारनाथ व वाराणसी सिटी स्टेशन के बीच 18 अप्रैल को चार घन्टे का ब्लॉक, यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

वाराणसी; रेल प्रशासन द्वारा सारनाथ एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों पर टी टी आर कार्यों हेतु 18.04.2023 को 14:15 से 18:15 तक 04 घण्टे के ब्लॉक स्वीकृत किया गया है जिसमें इंजीनियरिंग विभाग द्वारा TTR कार्य किया जाएगा। इस कारण 18 अप्रैल,2023 को चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का रिशेड्यूलिंग एवं शॉर्ट ओरिजनेशन किया जायेगा। इस कार्य के सम्पन्न होने से सारनाथ एवं वाराणसी सिटी यार्ड के रेल ट्रैकों का सुदृढ़ीकरण होगा जिससे दोनों स्टेशनों पर लगे अस्थाई सतर्कता आदेश(काशन आर्डर) गति अवरोध समाप्त होगा और इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
*शॉर्ट ओरिजनेशन-*
गाड़ी सं 05148 वाराणसी सिटी-भटनी सवारी गाड़ी 18 अप्रैल को औड़िहार से शॉर्ट ओरिजनेट होकर चलाई जाएगी तथा वाराणसी सिटी-औड़िहार के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
*रिशेड्यूलिंग-*
गाड़ी सं-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में 75 मिनट रिशेड्यूल करके चलाई जाएगी।
गाड़ी सं-15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी में 30 मिनट रिशेड्यूल करके चलाई जाएगी।
गाड़ी सं-05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन पर 90 मिनट रिशेड्यूल करके चलाई जाएगी।

 

Back to top button