यूपी में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी 29439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज
लखनऊ । अलविदा की नमाज और ईद को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ईद-उल-फितर को लेकर पुलिस के कड़े इंतजाम हुए हैं। धर्मगुरूओं के साथ पुलिस ने संवाद स्थापित किया। प्रदेश में 29439 मस्जिदों में अलविदा की नमाज होगी। ईद के दिन 3,865 ईदगाहों में भी नमाज अदा होगी। प्रदेश भर में 2,933 संवेदनशील स्थान चिन्हित किए हैँ। 849 जोन और 2,460 सेक्टर में पुलिस रहेगी तैनात।मुख्यालय स्तर से 249 कम्पनी पीएसी बल की तैनाती। 3 कम्पनी SDRF, 5 कम्पनी सीपीएफ की भी तैनाती। 7000 दारोगा सहित अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है।