बस्ती के सुयश पेपर मिल्स की फर्टिलाइजर्स सहित 3 कंपनियों को मिला “13.84 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण
लखनऊ
औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कानपुर देहात, बस्ती और जौनपुर की तीन कंपनियों को 13.84 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत किया। इन कंपनियों में बस्ती की सुयश पेपर मिल्स की फर्टिलाइजर्स इकाई, कानपुर देहात के मेसर्स स्पर्श इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और जौनपुर की मेसर्स यूएएल शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि नोडल एजेंसी पिकप द्वारा बीमार इकाइयों की अर्हता की समीक्षा की जाती है और पात्र यूनिट्स को सुविधाएं-रियायत दी जाती है।