वैदिक मंत्रोचरण के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट
नई दिल्ली। गुरुवार को सबेरे ख़त्म हुआ भक्तों का इंतज़ार। वैदिक मंत्रोचरण के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट। “पुष्पमालाओं से सजा भू-बैकुंठ धाम”। प्रातःकाल 7:10 बजे भक्तों के लिए खुलेंगे श्री हरि बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने के साथ दर्शन पूजन प्रारंभ हो गए।