संतकबीरनगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव का विजय मंत्र दिए क्षेत्रीय अध्यक्ष

संतकबीर नगर जिले में खलीलाबाद जिला कार्यालय भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निकाय प्रत्याशी संयोजक, प्रभारी जनप्रतिनिधि बैठक की गई।
जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओ मे जोश भरते हुऐ कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देते हुए सहजानंद राय ने कहा की चुनाव में जो भी टोली बनी है ऐसे लोग पूरी जिम्मेदारी के साथ चुनाव में अपनी भूमिका निभाये व प्रतयाशीयो को चुनाव जिता कर विकास की रफ्तार आगे बढाये ।बैठक मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय रहे ।जिसमे वरिष्ठ पदधिकारी के रूप मे पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गा राय शेतभान राय रामललित चौधरी शयामकरन सिंह बद्री प्रसाद यादव व कौशलेंद्र सिंह गणेश पांडेय संतविदर पाल जज्जी गौरव निषाद मनोज पांडेय ज्ञानेंद्र मिश्र हैपी राय मनोज मिश्र नागेंद्र भारतीय विजयबहादुर सिंह ब्रह्मानंद पांडेय संतलाल मौर्य अखिलेश जयसवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।